जनता नीयत देखती है : कुमार विश्वास

  • 1:40
  • प्रकाशित: फ़रवरी 11, 2015
एनडीटीवी के विमल मोहन ने कुमार विश्वास से प्रश्न किया कि एक सोच थी कि 'आप' उतनी ही अहंकारी है, जितनी बीजेपी है, आपके क्या विचार हैं? उन्होंने कहा कि हमने काफ़ी सीखा है, हम बहुत सुधार कर रहे हैं। वहीं, एनडीटीवी की जया ने पूछा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि काला धन वापस आएगा, लेकिन नहीं आया.. वो कह कर फंस गए.. आपने सीसीटीवी कैमरों का वादा किया है, आपके वादे कब तक पूरे होंगे? विश्वास ने कहा कि लोग परिणाम पर कम और नीयत पर ज़्यादा भरोसा करते हैं। केजरीवाल की नीयत ठीक होगी, तो जनता भरोसा करेगी।

संबंधित वीडियो