छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चिटफंड कंपनियों (Chit Fund Companies) के 'चीट' यानी धोखे से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. इस घोटाले से राजधानी रायपुर (Raipur) से सटे गांवों के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. NDTV की टीम ने नवा रायपुर के कई गांवों में जाकर इस मामले की जांच की तो पता लगा कि 29 गांव के किसानों ने राजधानी के विकास के लिए अपनी जमीन, अधिग्रहण में सरकार को दी. सरकार से मुआवजा मिला, लेकिन इस पैसे पर चिट फंड कंपनी की नजर लग गई. कंपनी ने गांव के ही व्यक्ति को एजेंट बनाकर पैसे डबल करने का झांसा दिया. इस झांसे में आकर लोगों ने पैसे को चिट फंड कंपनी में निवेश कर दिया और यह पैसा डूब गया. जिसके चलते कई परिवार बर्बाद हो गए, लड़कियों की शादी टूट गई, गांव के किसान-युवा, मजदूर बन गए. पैसे डूबने के सदमे से अब तक करीब 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 एजेंट आत्महत्या कर चुके हैं.