उत्तराखंड की त्रिवेंद्र रावत सरकार डबल इंजन वाली सरकार के तौर पर जानी जाती है.राज्य में बीजेपी को प्रचंड बहुमत है और केंद्र में भी बीजेपी की फिर से सरकार आ चुकी है. तो ये डबल इंजन ही हुआ.पिथौरागढ़ के बच्चे इसी डबल इंजन की सरकार से शिक्षकों और पुस्तकों की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे बुनियादी मुद्दों पर कमज़ोर साबित हुई ये सरकार इन दिनों एक दूसरी वजह से चर्चा में है.ये चर्चा देवप्रयाग में एक शराब फैक्टरी खोलने से जुड़ी है.इस फैक्टरी में शराब का उत्पादन जारी है.देवप्रयाग वो जगह है जहां अलकनंदा और भागीरथी नदियों का संगम है और गंगा को यहीं से गंगा कहा जाता है.