चीन नॉर्थ ईस्ट में नई साजिश को अंजाम देने की फिराक मे है...ये खुलासा किसी और ने नहीं....अरुणाचल प्रदेश के चीफ मिनिस्टर पेमा खांडू ने किया है....एक इंटरव्यू में पेमा खांडू ने कहा कि चीन ...नॉर्थ ईस्ट को टारगेट करते हुए एक बहुत बडा डैम बना रहा है....और चीन का यही बांध..भारत के लिए WATER BOMB साबित हो सकता है...पेमा खांडू ने कहा कि ये सैन्य खतरे से कहीं ज्यादा बड़ा होगा...जो ब़ॉर्डर पर रहने वाली जनजातियों के जीवन और उनके संसाधनों को बर्बाद कर सकता है.