Pema Khandu on China Dam: चीन ऐसा क्या कर रहा है जिसे अरुणाचल के मुख्यमंत्री ने बताया वॉटर बम?

  • 4:34
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2025

चीन नॉर्थ ईस्ट में नई साजिश को अंजाम देने की फिराक मे है...ये खुलासा किसी और ने नहीं....अरुणाचल प्रदेश के चीफ मिनिस्टर पेमा खांडू ने किया है....एक इंटरव्यू में पेमा खांडू ने कहा कि चीन ...नॉर्थ ईस्ट को टारगेट करते हुए एक बहुत बडा डैम बना रहा है....और चीन का यही बांध..भारत के लिए WATER BOMB साबित हो सकता है...पेमा खांडू ने कहा कि ये सैन्य खतरे से कहीं ज्यादा बड़ा होगा...जो ब़ॉर्डर पर रहने वाली जनजातियों के जीवन और उनके संसाधनों को बर्बाद कर सकता है. 

संबंधित वीडियो