Patna Proetst: पटना के डाकबंगला चौराहे पर हजारों बिहार पुलिस दारोगा अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए, विधानसभा चुनाव से पहले सभी वैकेंसी जारी करने, हर साल भर्ती कैलेंडर और परीक्षा में क्वेश्चन पेपर व कट-ऑफ की पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। पटना कॉलेज से शुरू हुए प्रदर्शन में युवाओं ने बैरिकेड तोड़कर मुख्यमंत्री आवास घेरने की कोशिश की, पुलिस ने रोका लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं। सिटी मजिस्ट्रेट ने 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को उच्च अधिकारियों से मिलाने का आश्वासन दिया, लेकिन अभ्यर्थी सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से ही बातचीत पर अड़े। कोचिंग टीचर्स और स्टूडेंट लीडर्स कर रहे नेतृत्व, भारी पुलिस बल तैनात।