Patna: बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जब तेजस्वी और राहुल गांधी नीतीश सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरे हुए हैं, तब इसी बीच अब राजधानी पटना से एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ICICI लोम्बार्ड बैंक के ब्रांच मैनेजर अभिषेक वरुण का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं से मिला है. अभिषेक वरुण, पटना के कंकड़बाग इलाके में रहते थे, शनिवार रात अपने परिवार के साथ रामकृष्ण नगर इलाके में एक पार्टी में शामिल हुए थे.