पठानकोट हमला : आतंकियों की कार में अफजल गुरु स्क्वाड की पर्ची मिली

  • 3:04
  • प्रकाशित: जनवरी 13, 2016
पठानकोट हमले को लेकर एनआईए की छानबीन में कई चीज़ें मिली हैं। जिस कार में आतंकी आए थे, उसमें एक चिट मिली, जिस पर अफजल गुरु स्क्वाड 25 दिसंबर, 2015 लिखा था। एजेंसियां याद दिला रही हैं कि 25 दिसंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाहौर उतरे थे। अफजल गुरु स्क्वाड की पर्चियां सांबा और कठुआ में मारे गए आतंकियों के पास भी मिली थीं।

संबंधित वीडियो