संसद का मानसून सत्र 1 अक्तूबर से पहले ही खत्म करने पर विचार हो रहा है. शनिवार शाम को लोकसभा बीएसी की बैठक हुई थी, इसमें इस मुद्दे पर चर्चा हुई. सरकार और विपक्ष में भी इस बारे में चर्चा हुई है. बताया जाता है कि बीएसी बैठक में मानसून सत्र जल्द समाप्त करने पर सहमति बन गई है. दो मंत्रियों और एक बीजेपी सांसद के सत्र के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मानसून सत्र को तय अवधि से पहले समाप्त करने पर विचार किया जा रहा है. अगले सप्ताह बुधवार को संसद का मानसून सत्र समाप्त किया जा सकता है.