मुंबई की सड़कों पर गाड़ियों को जहां-तहां पार्क कर देने का सिलसिला रुक नहीं रहा है. ये हाल तब है जब बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) 7 जुलाई से भारी जुर्माने का भी प्रावधान कर चुकी है. इसके अंतर्गत दो पहिया वाहनों पर 5 हजार और बड़े वाहनों के लिए 10 से 15 हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. सड़कों पर पार्किंग की वजह से सड़कों पर आवाजाही में परेशानी के साथ-साथ जान की समस्या बढ़ रही हैं फिलहाल बीएमसी ने इस समस्या से निजात पाने के लिए अब पार्किंग पास में 50 फीसदी तक की छूट देने का निश्चय किया है.