बच्चों में परीक्षाओं को लेकर टेंशन न हो, इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल परीक्षाओं के समय या वैसे भी अलग-अलग कार्यक्रम के बहाने छात्रों से सीधे संवाद करते रहते हैं. इस साल भी पीएम मोदी ने परीक्षाओं से संबंधित सवालों को लेकर, अन्य समस्याओं को लेकर छात्रों से ऑनलाइन संवाद किया. पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, “ऐसी कौन सी बात है कि आप लोग डर रहे हैं? क्या आप लोग पहली बार एग्जाम दे रहे हैं? क्या पहले कभी एग्जाम दिए नहीं? क्या आपको पहले से मालूम नहीं था कि मार्च-अप्रैल महीने में हर साल परीक्षाएं होती हैं? सबको सब पता है, सालभर से पता है. ये अचानक तो कुछ नहीं हुआ है?”