Pariksha Pe Charcha: छात्रों से बोले पीएम मोदी- नाकामी से निराश होने की जरूरत नहीं

  • 4:13
  • प्रकाशित: जनवरी 20, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में परीक्षा के कारण मन व्यथित होने से जुड़े एक छात्र के सवाल के जवाब में कहा, ‘छात्रों को विफलता से नहीं डरना चाहिए और नाकामी को जीवन का हिस्सा मानना चाहिए.’ उन्होंने छात्रों को चंद्रयान मिशन की घटना का जिक्र करते हुए छात्रों को बताया कि उनके कुछ सहयोगियों ने चंद्रयान मिशन की लैंडिंग के मौके पर नहीं जाने की सलाह दी थी, क्योंकि इस अभियान की सफलता की कोई गारंटी नहीं थी. मोदी ने कहा कि इसके बावजूद वह इसरो के मुख्यालय गये और वैज्ञानिकों के बीच में रह कर उनका भरपूर उत्साहवर्धन किया.

संबंधित वीडियो