प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा में तनाव से मुक्ति पाने लिए कुछ कारगर उपाय सुझाते हुए क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा अपनाये जाने वाले कुछ तरीके बताए. इसके साथ ही उन्होंने समय के सदुपयोग से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में फोन पर समय की बर्बादी का जिक्र करते हुए कहा, ‘स्मार्ट फोन आपका जितना समय चोरी करता है, उसमें से 10 प्रतिशत कम करके आप अपने मां, बाप, दादा, दादी के साथ बिताएं. तकनीक हमें खींचकर अपने पास ले जाए, इससे हमें बचना चाहिए. हमारे अंदर ये भावना होनी चाहिए कि मैं तकनीक को अपनी मर्जी से उपयोग करूंगा.’