पीएम के दफ़्तर पहुंची चंपक की दादी, पिछले 12 दिनों से माता-पिता से दूर है मासूम

  • 3:00
  • प्रकाशित: दिसम्बर 31, 2019
बीते 12 दिन से बिना मम्मी-पापा के बिना रह रही मासूम चंपक के परिजनों के सब्र का बांध अब टूट रहा है. चंपक के माता-पिता की रिहाई के लिए परिजनों ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है.परिजनों ने पीएम मोदी के संसदीय कार्यालय में एक पत्र दिया और चंपक के माता-पिता को जेल से छोड़ने की अपील की. आपको बता दें कि चंपक के माता-पिता एकता शेखर और रवि शेखर को 19 दिसंबर को बनारस के बेनियाबाग़ में प्रदर्शन के दौरान गिरफ़्तार किया गया था.

संबंधित वीडियो