पेपर मिल ने शुरू किया गंगा को गंदगी से बचाने का काम

  • 1:39
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2015
उधमसिंह नगर जिले में बाजपुर की ये पेपर मिल ना सिर्फ साफ सुथरे कागज बनाती है, बल्कि गंगा को गंदगी से भी बचाने का काम शुरू कर दिया है। ये पहल मिल से निकलने वाले गंदे पानी की रिसाइकलिंग से हुई, जो पहले बेकार बहता हुआ पहेल कोशी और फिर गंगा में जाकर मिल जाता था।