जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाली धारा 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान भारत से चिढ़ा बैठा है. इसी के चलते पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंध घटाने की बात कही है. यह फैसला पाक नेशनल सिक्योरिटी कमेटी ने लिया है. पाक का यह भी कहना है कि वह कश्मीर मामले को सुरक्षा परिषद ले जाएगा. साथ ही पाक ने यह भी कहा कि वह 14 अगस्त के अपने आजादी दिवस को कश्मीरियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए मनाएगा.