Pakistan News: IMF से Loan लेने के लिए Pak ने डेढ़ लाख लोगों को नौकरी से निकाला, कई मंत्रालय भी बंद

  • 2:56
  • प्रकाशित: अक्टूबर 01, 2024

Pakistan News: ये कहानी उस पाकिस्तान की है....जिसे IMF के सामने हाथ फैलाने का नया हुनर सिखाया जा रहा है....बेचारे की हालत ये है कि जो खुद दो रोटी खाने के लायक नहीं....वो कर्ज़ में इतना डूबा है कि आईएमएफ के सामने आकर रोज़ ये कहता है...कि प्लीज एक और किस्त दे दो....लेकिन आईएमएफ ने भी ठान लिया कि किस्त देने से पहले पाकिस्तान की लंका लगानी है....अब एक बार फिर पाकिस्तान ने आईएमएफ (IMF) से बेलआउट पैकेज की किस्त पाने के लिए उसकी कड़ी शर्तों को मानते हुए कई बड़े फैसले लिए हैं...शहबाज शरीफ सरकार ने एक झटके में 1.5 लाख लोगों को नौकरियों से बाहर निकाल दिया है.

संबंधित वीडियो