Pakistan News: पाकिस्तान दुनिया में जितना खुद को ताकतवर दिखाना चाहता है, उतनी ही बार वो खुद को मज़ाक बना बैठता है। इस बार कहानी अमेरिका की है, जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ जनरल मुनीर तीन दिन में दूसरी बार डोनाल्ड ट्रंप से मिलने पहुंचे — लेकिन ट्रंप ने उन्हें आधा घंटा वेटिंग रूम में बिठा दिया। अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या पाकिस्तान अमेरिका के सामने फिर झुक गया है? क्या ये मुलाकातें “नई दोस्ती” की शुरुआत हैं या सिर्फ राजनीतिक नौटंकी? इस वीडियो में देखिए — पाकिस्तान की बेइज्जती का नया अध्याय और ट्रंप का असली इरादा।