Pakistan News आज के वीडियो में बात करेंगे उस मुल्क की… जिसकी अर्थव्यवस्था ICU में है, लेकिन परमाणु बम पर गर्व है. जी हां, बात हो रही है पाकिस्तान की. अब किसी और ने नहीं, खुद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ साहब ने स्काई न्यूज को दिए इंटरव्यू में बोला था- हमने 30 सालों तक आतंकवाद को सपोर्ट किया, और वो भी अमेरिका के लिए! अब मामला यहीं नहीं रुका… पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के इस बयान पर हामी भर दी. बोले- 'हां भाई, इतिहास तो हमारा ऐसा ही रहा है… लेकिन अब सुधार कर रहे हैं.'