भारत ने जम्मू-कश्मीर को लेकर संयुक्ता राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में शुक्रवार में अपना रुख साफ किया है. इस बैठक से बाहर आने के बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने मीडिया से कहा कि भारत का रुख यही था और है कि संविधान के अनुच्छेद 370 संबंधी मामला पूर्णतया भारत का आतंरिक मामला है और इसका कोई बाह्य असर नहीं है. पांच स्थाई देशों में सिर्फ चीन ने इस मुद्दे पाकिस्तान का पक्ष रखा लेकिन किसी भी अन्य देश ने इसमें उसका समर्थन नहीं किया है.