पाकिस्तान ने अपनी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी को वीजा दे दिया है. इस बात की जानकारी पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने ट्वीट कर दी. ये वीजा मानवीय आधार पर तीन दिनों के लिए दिया गया है. जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात 25 दिसंबर को होनी है. उनके साथ भारतीय उच्चायोग का एक अधिकारी भी होगा साथ ही पाकिस्तान ने सुरक्षा की गांरटी भी दी है. पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने जाधव पर जासूसी का आरोप लगाते फांसी की सजा सुनाई है, जिसके खिलाफ भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में अपील की है.