Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है. भारत सरकार ने अपनी प्रतिक्रिया में कई कदम उठाए हैं. इनमें सिंधु जल समझौते को स्थगित करना, पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए वीजा को रद्द करना, अटारी-बाघा सीमा से होने वाले व्यापार को रोकने समेत कई और कदम शामिल है. भारत ने पाकिस्तान के साथ राजयनिक संबंधों को सीमित कर लिया है. इसके साथ ही इस बात की संभावना बढ़ती जा रही है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य विकल्प को भी अपना सकता है. भारत ने सेना को सतर्क और तैयार रहने को कहा है.