Pahalgam Terror Attack: NDTV के संवाददाताओं की टीम इस वक्त कश्मीर में है और हम वहां से लगातार आपको सबसे नई और सटीक रिपोर्ट दिखा रहे हैं. हमारे सहयोगी Shiv Aroor LOC पर एक गांव में पहुंचे तो उन्हें पता चला कि गांव के लोग किसी अनहोनी से बचने के लिए बंकर की साफ सफाई में लगे हुए हैं. आखिर ये बंकर कब बना, क्यों बना और कितना कारगर है...ये रिपोर्ट देखिए.