Pahalgam Terror Attack: पहले नेताओं की तरह हर दूसरे कार्यक्रम में नज़र आने वाले पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर पहलगाम हमले के बाद से नज़र नहीं आ रहे हैं। सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर वो कहां हैं। इस बीच भारत के खिलाफ बयानबाज़ी का जिम्मा मंत्रियों ने संभाल रखा है। लेकिन इसके बाद भी इस बात में कोई शक नहीं कि आसिम मुनीर इस वक्त पाकिस्तान के सबसे ताकतवर इंसान हैं। उन्होने आईएसाई के डीजी असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनवाकर इसकी मिसाल पेश की है।