भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर और नियंत्रण रेखा पर गतिविधियां काफी तेज हैं। लेकिन उससे ज्यादा नई दिल्ली और इस्लामाबाद में हलचल बढ़ी हुई है। आज जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जाकर मुलाकात की। जिस तरह आर्मी के टॉप ऑफिसर्स से पिछले दो दिन दिन से रक्षा मंत्री की सघन बैठकें चल रही थीं और जिस तरह आर्मी चीफ ने तीन दिन पहले ही जम्मू और कश्मीर का दौरा किया था, इन सभी हलचलों से पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई है। उसी बेचैनी में वो अपने कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों को बचाने में जी जान से जुटा है।