Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कश्मीर में मौजूद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियों और सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है. बीते कुछ दिनों की बात करें तो NIA और सेना की जांच में ऐसे कई मददगारों का पता लगाया गया है जो घाटी में आतंकियों को मदद मुहैया कराते थे. सूत्रों के अनुसार अब सुरक्षा एजेंसियां इन मददगारों से पूछताछ कर आतंकियों की कमर तोड़ने में लगी है. सुरक्षा एजेंसी की जांच में फोरन टेरेरिस्ट माड्यूल यानी FT माड्यूल का भी पता चला है. इस मॉड्यूल के तहत पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI विदेशी आतंकियों की भर्ती कर उन्हें कश्मीर भेजता है.