Pahalgam Terror Attack: भारत दो तरीके से पाकिस्तान पर इकॉनोमिक स्ट्राइक करने की तैयारी में है. पहला...पहलगाम हमले का सबूत देकर FATF यानि Financial Action Task Force में फिर से पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगवाने की तैयारी. FATF के 40 में से 23 देश भारत के समर्थन में. दूसरा....IMF से पाकिस्तान को नया कर्ज नहीं दिलाने की कोशिश. 9 मई को IMF के एग्जीक्यूटिव बोर्ड की अगली मीटिंग होगी. इसमें पाकिस्तान को 1.3 अरब डॉलर कर्ज मिलना है. रिपोर्ट के मुताबिक भारत ‘आतंकवाद’ का मुद्दा उठाकर पाकिस्तान को ये पैसा देने का विरोध कर सकता है।