Pahalgam Attack News: पहलगाम में 22 अप्रैल को बेसरन घाटी में हुए हमले को लेकर कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आतंकी अभी कहीं जंगल में ही हाइड आउट में छिपे हैं. अब तक जांच और बयानों से पता चला है कि फायरिंग में केवल तीन आतंकी शामिल थे. बाकी कुछ आतंकी पीछे बैकअप में थे. हमले से पहले इन्होंने टूरिस्ट स्पॉट की अच्छे से रेकी की थी. पहलगाम में अलग-अलग टूरिस्ट स्पॉट की रेकी की गई थी. सूत्रों के अनुसार पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दी गई थी.