Pahalgam Attack: Shehbaz Sharif ने कहा- पाक हमले की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार, लेकिन ये ड्राम क्यों

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले की जांच NIA कर रही है। NIA की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक ISI के इशारे पर लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय में हमले की साजिश रची गई। हमले में शामिल दो आतंकी भी पाकिस्तान के बताए जा रहे हैं और उन्हें सीधे पाकिस्तान से निर्देश मिल रहे थे। इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान दिया था कि वो हमले की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार हैं। लेकिन पाकिस्तान का निष्पक्ष जांच का ड्रामा नया नहीं है। इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान कई हमलों के बाद निष्पक्ष जांच का राग अलाप चुका है। लेकिन सबूत सौंपे जाने के बाद भी आतंकवादियों के खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं की। हम सबसे पहले आपको बताते हैं कि निष्पक्ष जांच की पाकिस्तान की मांग क्यों दिखावा भर है.

संबंधित वीडियो