"कलाकार की कद्र नहीं, मर सकते थे मेरे पिता": पद्मश्री से सम्‍मानित गुरु का सामान फेंकने पर बोलीं बेटी

  • 4:49
  • प्रकाशित: अप्रैल 28, 2022
पद्मश्री से सम्‍मानित 90 साल के ओडिसी डांसर गुरु मायाधर राउत को 1988 में मिले एशियन गेम्‍स विलेज के घर से बाहर निकाल दिया गया. उन्‍हें 2010 में पद्मश्री से सम्‍मानित किया गया था. आरोप है कि बिना किसी नोटिस के सामान बाहर फेंक दिया गया और अधिकारियों का व्‍यवहार उचित नहीं था. हमारे सहयोगी परिमल कुमार ने राउत की बेटी मधुमिता रावत से बातचीत की. 

 

संबंधित वीडियो