महाराष्ट्र : एटीएम कलेक्शन सेंटर से नौ करोड़ की लूट

महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित एक एटीएम कलेक्शन सेंटर से मंगलवार तड़के नौ करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की नकदी लूटे जाने की ख़बर है। लूट चेकमेट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज़ के कलेक्शन सेंटर से हुई, जो बैंकों से एटीएम तक नकदी पहुंचाने का काम करती है।