प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे और राष्ट्र के सपने अलग-अलग नहीं है. हमारी निजी और राष्ट्रीय सफलताएं अलग-अलग नहीं है, राष्ट्र की प्रगति में ही हमारी प्रगति है, हम से ही राष्ट्र का अस्तित्व है और राष्ट्र से ही हमारा अस्तित्व है.