Censor Board India: भारत में OTT culture बहुत पुराना नहीं है । लेकिन बहुत कम समय में Netflix, Amazon Prime, Hot Star, Sony Liv, Zee 5 आदि घर घर के नाम हो गए हैं । तरह तरह की फिल्में और web series लोगों का बहुत सारा समय ले रही है । लेकिन एक है जो भारतीय दर्शकों को चुपती रही है । ये आम शिकायत है की ये web series गालियों से भरी रहती है । ये भी की इनमें दृश्यों पर भी कोई रोक टोक नहीं है । अब केंद्र सरकार OTT के लिए एक guideline लाने की तैयारी में है । जिसमें इस तरह की भाषा और ऐसे दृश्यों पर लगाम लगेगी । कई लोग इसका समर्थन कर रहे हैं । हालांकि कई लोग मानते है की अभिव्यक्ति के माध्यमों पर कोई रोक नहीं होनी चाहिए ।