Oscars 2022: पत्नी पर जोक मारा तो Will Smith ने होस्ट को जड़ा थप्पड़

  • 3:26
  • प्रकाशित: मार्च 28, 2022
Oscars 2022 में रविवार को मशहूर एक्टर विल स्मिथ (Will Smith) ने कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) को थप्पड़ मार दिया. दरअसल,  क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी के बारे में मजाक किया था. इस घटना ने दर्शकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया. क्या यह रियल था या स्क्रिप्टेड था. बता दें कि घटना का वीडियो वायरल हो गया है. 

संबंधित वीडियो