कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते देश में ऑक्सीजन (Oxygen) की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गई है. कई राज्यों में ऑक्सीजन संकट पैदा हो गया है. ऐसे में प्रधानमंत्री की ओर से पीएम केयर्स फंड से ऑक्सीजन बनाने वाले 551 प्लांट लगाने का आदेश जारी किया गया है. यह प्लांट जिला मुख्यालयों पर सरकारी अस्पतालों में लगेंगे. प्रधानमंत्री ने इन प्लांटों को जल्द से जल्द शुरू करने का आदेश दिया है ताकि सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन की सुचारु सप्लाई हो सके. पूरे देश में 718 जिले हैं जिसमें से 551 जिलों में यह प्लांट लगेंगे. उम्मीद की जानी चाहिए कि देश के हर एक कोने को यह छुएगा.