पाकिस्तान के बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के कैंप पर भारतीय वायू सेना के हवाई हमले के लगभग एक हफ्ते बाद भी असमंजस और टकराव इस बात पर है कि कितने आतंकी मारे गए. हमले के कुछ ही घंटों के बाज सरकारी सूत्रों के हवाले से मीडिया पर 300 आतंकीयों के मारे जाने की खबर छा गई थी. लेकिन फिर कई दिनों बाद पहली तारीख को बीजेपी के मंत्री एस एस अहलूवालिया ने कहा कि हमले का मकसद संदेश देना था, आज एयर चीफ ने कहा कि कितने लोग मारे गए ये काम एयर फोर्स का नहीं , एयरफोर्स का काम निशाने को साधना है.