रणनीति: लोकतंत्र बचाओ या मोदी हटाओ?

  • 18:16
  • प्रकाशित: फ़रवरी 13, 2019
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सेव डेमोक्रैसी रैली में आज चंद्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी, सीपीएम के सीताराम येचुरी, नेशनल कॉन्फ़्रेंस फारुख अब्दुल्ला, एनसीपी के शरद पवार, डीएमके की कनिमोई सभी साथ नज़र आए.लेकिन इसमें भी कई फूट की लकीरें नजर आईं. जब ममता ने यूनिटी रैली बुलाई थी तो उसमें केरल के मुख्यमंत्री को छोड़ लेफ्ट का कोई बड़ा नेता नज़र नहीं आया था. यहां भी स्टेज पर ममता तभी आईं जब वामपंथियों का भाषण हो चुका था. हालांकि ममता ने सार्वजनिक तौर पर ये एलान कर दिया है कि केंद्रमें वो लेफ्ट और कांग्रेस के साथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगी. यहां आज उन्होंने मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा दिया.

संबंधित वीडियो