दराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में रोहित वेमुला की आत्महत्या, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) में छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार की गिरफ़्तारी और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष ऋचा सिंह को परेशान करने जैसे मुद्दों पर विपक्षी पार्टियां एक मंच पर आकर लड़ाई तेज़ करने की रणनीति बना रही हैं। इसकी कमान विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े छात्र संगठनों को दी गई है।