बीजेपी से गठबंधन पर JDS में विरोध, कई नेता खिलाफ

  • 2:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2023
कर्नाटक में जेडीएस की मुश्किल बढ़ती जा रही है. बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद मुस्लिम नेता जेडीएस का साथ छोड़ रहे हैं. अब दो और फ्रंट खुल गए हैं. कर्नाटक के देवदुर्गा से पार्टी विधायक करीअम्मा नायक ने गठबंधन के खिलाफ आवाज़ उठाई है. वहीं, केरल में पार्टी के दोनों विधयकों ने अल्टीमेटम दिया है कि या तो जेडीएस अपना फैसला बदले या फिर वो एनडीए या बीजेपी के साथ खड़े नहीं हो सकते. 

संबंधित वीडियो