Himachal के Chief Engineer Vimal Negi मामले में विपक्ष ने की CBI जांच की मांग | NDTV India

  • 2:40
  • प्रकाशित: मार्च 19, 2025

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का शव मंगलवार को बिलासपुर जिले में बरामद किया गया. वह 10 मार्च से लापता थे.. नेगी मामले में विपक्ष ने अब सीबीआई जांच की मांग की है. हिमाचल विधानसभा में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि हिमाचल पॉवर कारपरेशन में पिछले 1 से डेढ़ साल से काफी गंभीर मामले चल रहे है, उसके चलते अधिकारियों की प्रताड़ना व दुर्व्यवहार हो रहा है. उसका नतीजा हैं कि नेगी के साथ ऐसा ही हुआ. अब उनकी हत्या हुई या फिर उन्होंने आत्महत्या की ये जांच का विषय हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार भी गंभीर नहीं है. इसलिए मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. 

संबंधित वीडियो