भारत के कुछ प्रमुख कवियों और कहानीकारों, प्रिया मलिक, हेली शाह और अमनदीप सिंह ने अपनी कविताओं के जरिए बदलते इको सिस्टम के परिणामों की खोज करने की चुनौती लेने का फैसला किया है. काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वॉटर एंड अनइरेज़ पोएट्री की यह पहल युवाओं को मौजूदा जलवायु संकट के बारे में जागरूक करने की एक कोशिश है.