प्राइम टाइम: महाभियोग पर विपक्ष में एक राय नहीं

  • 31:31
  • प्रकाशित: अप्रैल 20, 2018
पिछले कई दिनों से ये खबरें चल रही थीं कि कांग्रेस Chief Justice दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव ला सकती है. लेकिन ये भी खबरें थीं कि ना तो party में ना ही विपक्ष में इस पर एकमत है. इन सब कयासों के बीच आखिर कांग्रेस और 6 और पार्टियों ने शुक्रवार को 71 दस्तखत जुटाए और वैंकया नायडू को महाभियोग से जुड़ा नोटिस सौंप दिया. लेकिन इस नोटिस से कई और चीज़ें भी सामने आ गईं. वो ये कि इस मामले में नोटिस देने के बावजूद ना तो कांग्रेस एकमत है और ना ही विपक्ष. दूसरी तरफ इसपर तकनीकी तौर पर सवाल उठ रहे हैं. गुरूवार को जज लोया की मौत पर SIT नहीं बिठाने के फैसले के बाद ये कांग्रेस का ये कदम हताशा में लिया हुआ है ये बीजेपी का आरोप है. क्या इस तरह के महाभियोग प्रस्ताव न्यायपालिका की ना सिर्फ छवि धूमिल करते हैं बल्कि उसे कमज़ोर भी करते हैं. करेंगे इस पर चर्चा अपने खास मेहमानों से. पहले आपको दिखाते हैं इस पर पूरी रिपोर्ट.

संबंधित वीडियो