India Air Strikes Pakistan: पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारे बहनों का सिंदूर मिटाया था, हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर से बदला चुका दिया। आधी रात को जब हिंदुस्तान सो रहा था, हमारी सेना जाग रही थी और पाकिस्तान को उसके किये का जवाब दे रही थी। बस 25 मिनट के अंदर 24 मिसाइल हमले हुए और आतंक के 9 ठिकाने मिट्टी में मिल गए। ये आतंकी ठिकाने लश्कर ए तैयबा, जमात उद दावा और जैश ए मोहमम्द जैसे दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी संगठनों के थे। भारतीय सेना के इन हमलों की सबसे सबसे खास बात तो ये कि इसमें दुर्दांत आतंकी मसूद अज़हर के पूरे खानदान को ही मिटा दिया गया।