पूरे कोरोना काल मे दिल्ली सरकार का अस्पताल LNJP हॉस्पिटल 2 हज़ार बेड की क्षमता के साथ पूरे देश मे सबसे बड़ा कोरोना अस्पताल बना हुआ था. इसकी कीमत उन लोगों ने चुकाई जो यहां पर अन्य दूसरी बीमारी के इलाज के लिए आते थे. दूसरे सभी तरह के इलाज यहां बंद हो गए थे लेकिन अब हालात बदले हैं तो अस्पताल ने कोरोना बेड्स की संख्या 50% घटाकर अन्य दूसरी बीमारी के मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया है. बेहद अहम बात यह है कि इस अस्पताल में 9 महीने से बंद ओपीडी शुरू हो गई है. जो मार्च में कोरोना काल शुरू होते ही बंद हो गई थी. हालांकि इसका स्वरूप अब बदला हुआ है. लोक नायक हॉस्पिटल से हमारे संवाददाता शरद शर्मा की रिपोर्ट.