एक रुपये राम के नाम, ये कोई हिंदुत्व संगठन का नारा नहीं है. बल्कि राजस्थान में कांग्रेस की छात्र इकाई (NSUI) द्वारा चलाया जा रहा अभियान है. राजस्थान में इस अभियान से कांग्रेस का भारतीय राष्ट्र छात्र संगठन BJP को टक्कर देना चाहता है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस राम मंदिर के बैंक अकाउंट का नंबर जनता के बीच बांटने का अभियान पहले ही चला रही है. कांग्रेस लोगों को सलाह दे रही है कि राम मंदिर का चंदा सीधे राम मंदिर के अकाउंट में डालो न कि किसी अन्य संगठन के हाथों में दिया जाना चाहिए. जाहिर है हिंदुत्व के इस अभियान का हिस्सा अब कांग्रेस किसी तरह बनना चाहती है. खासकर हिंदीभाषी राज्यों में जहां राजनीतिक रूप से ये मुद्दा प्रबल रहा है. कांग्रेसशासित राजस्थान में यह नारा गूंज रहा है, "एक रुपया राम के नाम जय श्री राम जय श्री राम आई रे आई NSUI आई". हिंदुत्व की परिभाषा से जुड़े ऐसे नारे अब राजस्थान में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानी NSUI लगा रही है. कांग्रेस का दावा है भाजपा से जुड़े संगठन राम मंदिर के नाम जो चंदा इकट्ठा कर रहे हैं, वहां वो कई जगह लोगों पर दबाव भी डाल रहे हैं.