One Nation One Election Bill: वन नेशन वन इलेक्शन यानि कि एक देश एक चुनाव...सरकार काफी लंबे समय से इस बिल को लाने की तैयारी में थी. और अब मंगलवार को इस बिल को लोकसभा में पेश भी कर दिया गया है. इस विधेयक को 'संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024' नाम दिया गया है. सदन में इस बिल को पास करने के बाद सरकार इसे जेपीसी में भेजने की तैयारी में है. लेकिन इस बिल को पास कराना सरकार के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है. इसका सबसे बड़ा कारण है विपक्ष का इसके खिलाफ होना..तो चलिए समझते हैं कि कैसे इस बिल को पास कराना सरकार के लिए बड़ा चैलेंज रहने वाला है. #OneNationOneElectionBill #LokSabha #OneNationOneElection