कोझिकोड में हुई विमान दुर्घटना में पायलट ने बहुत बड़ा हादसा होने से बचा लिया. मामले में बहुत से लोगों की जान जा सकती थी. पायलट की सूझ-बूझ की वजह से लोगों की जान बच सकी. दरअसल कोझिकोड एयरपोर्ट पर टेबलटॉप रनवे है. अगर विमान समय से नहीं रुकता तो विमान को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता. इस मामले में ATC की सफाई की जरूरत है.