Deodrant के विवादित विज्ञापन के मुद्दे पर ASCI के चेयरमैन ने कहा, 'हमने इमीडिएट एक्शन लिया है'

Deodrant के विवादित ऐड्स का मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है.  बढ़ते आक्रोश के जवाब में अब भारत सरकार ने Twitter और YouTube को "रेप जोक्स " और विवादास्पद बॉडी स्प्रे विज्ञापन को तुरंत हटाने का आदेश दिया है. इस मुद्दे पर ASCI के चेयरमैन से एनडीटीवी ने बात की है.