दिल्ली की शराब नीति घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बड़ा एक्शन लिया. ईडी ने लंबी पूछताछ के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार कर लिया है. ईडी ने उनके दिल्ली वाले घर पर बुधवार सुबह 7 बजे छापा मारा था. 10 घंटे तक चली इस छापेमारी और पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया. संजय सिंह के पिता और पत्नी ने इस गिरफ्तारी का विरोध किया है. संजय सिंह की पत्नी ने कहा कि सुबह 6:30 बजे से शाम 5:30 तक सब नॉर्मल चल रहा था. इसके बाद अचानक गिरफ्तारी हो गई. लगता है ऊपर से ऑर्डर आया था. वहीं, संजय सिंह के पिता ने कहा कि ईमानदार आदमी को डर कैसा. सच की जीत जरूर होगी. आम आदमी पार्टी में ये तीसरी गिरफ्तारी है. संजय सिंह से पहले इसी केस में मनीष सिसोदिया फरवरी से जेल में हैं. वहीं, मनी लॉन्ड्रिंग केस में सत्येंद्र जैन भी सलाखों के पीछे हैं.