Inheritance Tax पर PM Modi ने कहा- Congress आपकी संपत्ति लूट लेगी | Khabar Pakki Hai

  • 17:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 25, 2024
Inheritance Tax: देश में आजकल टैक्स को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है...बहस ये है कि क्या अमीरों पर टैक्स बढ़ाकर गरीबों को फायदा पहुंचाया जा सकता है.किसी भी लोकतंत्र से उम्मीद की जाती है कि वो कल्याणकारी होगा.देश की हर जनता को तरक्की के समान अवसर दिए जाएंगे...खास तौर पर गरीबों का जीवन आसान बनाने पर ज्यादा जोर दिया जाएगा.चुनाव के मौसम में अमीरी और गरीबी की बहस तेज हो चली है.और ये सवाल भी पूछा जा रहा है कि- गरीबों के साथ कौन है?

संबंधित वीडियो