Delhi Election Results पर PM Modi ने कहा- 'देश को तुष्टिकरण नहीं, बल्कि BJP के संतुष्टिकरण पर भरोसा'

  • 4:38
  • प्रकाशित: फ़रवरी 08, 2025

Delhi Election Results: प्रधानमंत्री ने आगे कहा, "दिल्ली के नतीजों ने ये भी साबित कर दिया कि राजनीति में शार्टकट और झूठ-फरेब के लिए कोई जगह नहीं है.शार्टकट वालों का दिल्ली की जनता ने शार्ट सर्किट कर दिया. आज के नतीजे दिखाते हैं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के लिए देश में कितना भरोसा है. लोकसभा चुनाव में जीत के बाद हमने पहले हरियाणा में अभूतपूर्व रिकॉर्ड बनाया. फिर महाराष्ट्र में बनाया. अब दिल्ली में नया इतिहास रच दिया. दिल्लीवासी भाजपा की जीत और ‘आप-दा' से राहत मिलने का जश्न मना रहे हैं. दिल्लीवासियों को मेरी गारंटी है कि सबका साथ, सबका विश्वास, पूरी दिल्ली का विकास. आज अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा को शानदार जीत मिली है. हर वर्ग ने भाजपा को वोट दिया है. आज देश तुष्टिकरण नहीं, बल्कि भाजपा के संतुष्टिकरण पर भरोसा कर रहा है."

संबंधित वीडियो